Pratik Hirkane

Pratik Hirkane

मेरे बेटे प्रतीक का इलाज 2009 से डॉ सुनील गुप्ता साहबसे चल रहा है। पहली बार जब एडमिट किया था तब बेटे का वेट् 20kg से 11kg हो गया था। एक सप्ताह एडमिट कराया। तीन माह में ही उसका वेट् बद गया। तब से आज तक मैंने डॉ साहब द्वारा बताये गए डोज़ एवं डाइट का पालन किया। आज मेरा बेटा ठीक है।