Mrs. Amita Bajaj

Mrs. Amita Bajaj

सर, मैं के आर बजाज। मेरी पत्नी अमिता बजाज आपकी मरीज है। वह आपसे १९९५ से इलाज करवा रही है। आपके इलाज की वजह से ही वह पिछले २७ वर्षो से नार्मल जीवन जी रही है। उसे आपके इलाज पर बेहद भरोसा है। उसे लगता है की वह आपके ट्रीटमेंट में सुरक्षित है। आप की ट्रीटमेंट शरीर के सभी अंगों की रक्षा करवाने वाली है। लिवर, किडनी, हार्ट, आंखे, पैर, हा त सभी अंग सुरक्षित रखनेकी दवा आप देते है। इलाज करते समय आप हमेशा मरीज की माली हालात का ध्यान रखते है।
आप दीर्घा यू हो और लंबे समय मरीजों को ठीक करे, यह कामना।